________________
श्रद्धाञ्जलि
स्व० बाबू छोटेलालजी जैन की सेवाओंों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए श्री छोटेलाल जैन स्मृति ग्रन्थ समिति, एक स्मृति ग्रन्थ का प्रकाशन कर रही है । एक दानी, परोपकारी, साहित्य एवं समाज की सेवाधों में अपना सारा जीवन समर्पित करने वाले महानुभाव के संस्मरण श्रौर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का यह प्रायोजन सराहनीय है । प्रच्छा होता यदि यह उनके जीवनकाल में हो अभिनन्दन के रूप में सम्पन्न हो जाता ।
दिगम्बर जैन समाज कलकता और वीर सेवा मन्दिर दिल्ली तथा तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता होने के नाते मेरा और मेरे घराने का उनसे संपर्क रहा है।
पुरातत्व के अन्वेषण में स्व० बाबूजी ने सफल प्रयत्न करते हुए सैकड़ों विद्वानों को इस सम्बन्ध में सहयोग दिया है। उनके प्रोत्साहन के फलस्वरूप मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली पुरातत्वज्ञ श्री नीरज, सतना अपने प्रदेश के पुरातत्व एवं शिलालेखों के अन्वेषण में प्रयत्नशील हैं ।
मै स्व० बाबूजी की सार्वजनिक, सामाजिक एवं साहित्यिक सेवाओं का हृदय से समादर करते हुए इस अवसर पर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।
- राजकुमार सिंह
MA. LLB F.R.E.S.; F. R.G.S.
इन्दौर