________________
सम्यग्नानचन्द्रिका भाषाटीका ]
[ ६३३ सो कहिये है - इहा गच्छ का प्रमाण पांच, अर गुणकार का प्रमाण च्यारि सो पांच जायगा च्यारि च्यारि माडि, परस्पर गुणिए, तब एक हजार चौईस हवा, यामै एक घटाए, एक हजार तेईस हूवा । बहुरि याकौ एक घाटि गुणकार का प्रमाण तीन का भाग दीजिये, तब तीन से इकतालीस हवा । बहुरि आदिस्थान का प्रमाण दश, तिसकरि याको गुणे, चौतीस सै दश (३४१०) भया, सोई सर्व का जोड जानना कैसै? पंचस्थानकनि विर्षे असा प्रमाण है-१०॥४०॥१६०।६४०।२५६० । सो इनिका जोड चौतीस सै दश ही हो है । जैसे अन्यत्र भी जानना । सो इस ही सूत्र करि इहा गच्छ का प्रमाण तीन घाटि द्वीपसागर के प्रमाण ते आधा प्रमाण लीये है । सो सर्व द्वीप - समुद्रनि का प्रमाण कितना है ? सो कहिए है - एक राजू के जेते अर्धच्छेद है, तिनि में लाख योजन के अर्धच्छेद पर एक योजन के सात लाख अडसठि हजार अगुल तिनिके अर्धच्छेद पर सूच्यंगुल के अर्धच्छेद अर मेरु के मस्तक प्राप्त भया एक अर्धच्छेद, इतने अर्धच्छेद घटाएं, जेता अवशेष प्रमाण रह्या, तितने सर्व द्वीप - समुद्र है। अब इहां गुणोत्तर का प्रमाण सोलह सो गच्छप्रमाण गुणोत्तरनि को परस्पर गुणना । तहां प्रथम एक राजू का अर्धच्छेद राशि तै आधा प्रमाण मात्र जायगा सोलह -सोलह मांडि, परस्पर गुणन कीए, राजू का वर्ग हो है । सो कैसै ? सो कहिये है
विवक्षित गच्छ का आधा प्रमाण मात्र विवक्षित गुणकार(का वर्गमूल) १ माडि परस्पर गुणन कीए, जो प्रमाण होइ, सोई सपूर्ण विवक्षित गच्छ प्रमाण मात्र विवक्षित गुणकार का वर्गमूल मांडि, परस्पर गुणन कीए, प्रमाण हो है। जैसे विवक्षित गच्छ आठ, ताका आधा प्रमाण च्यारि, सो च्यारि जायगा विवक्षित गुणकार नव, नव मांडि परस्पर गुण, पैसठि से इकसठि होइ, सोई विवक्षित गच्छ मात्र आठ जायगा विवक्षित गुणकार नव का वर्गमूल तीन - तीन मांडि परस्पर गुणन कीएं, पैसठि से इकसठि हो है। जैसे ही इहा विवक्षित गच्छ एक राजू के अर्धच्छेद, ताका अर्धच्छेद प्रमाण मात्र जायगा सोलह - सोलह माडि परस्पर गुणै, जो प्रमाण होइ, सोई राजू के अर्घच्छेद मात्र सोलह का वर्गमूल च्यारि च्यारि माडि परस्पर गुणे, प्रमाण होइ, सो राजू के अर्धच्छेद मात्र जायगा दूवा मांडि, गुणे, तौ राजू होड । पर तितनी ही जायगा दोय - दोय वार दूवा मांडि, परस्पर गुण, राजू का वर्ग हो है । सो जगत्प्रतर को दोय वार सात का भाग दीजिए इतना हो हे । बहुरि यामे एक
१. 'का वर्गमूल' यह छपी प्रति में मिलता है । छहो हस्तलिखित प्रतियों में नहीं मिलता।