________________ बादश परिच्छेद 533 वेखहरख, अरु परमानंद, इन दो शिष्योंने अकबर बादशाह के बेटे जहांगीर को धर्म सुना के प्रतिबोधा, और जहांगीर बादशाह से फरमान कराया / तिसक्री नफल यह है। नूरुद्दीन महम्मद जहांगीर बादशाह गाजी का फरमान जहागीर की मोहर में वंशावली नूरुद्दीनमहम्मद जहागीर वादशाह अकवर वादशाह हुमायुं बादशाह वावर बादशाह मिरजा उमरशेख सुलतान अधुसईद सुलतान मिरजामहम्मदशाह मीराशाह अमीरतैमुर साहिव किरान मेरे सर्व राज के विशेष करके गुजरात के सूवे, मोटे हाकिम तथा किफायत करनेवाले आमील तथा जागीरदार तथा करोरी तथा सर्व खातों के कारकुनों को मालूम होवे कि, जो परमेश्वर के पिछाननेवाले लोक हैं, तिनका यह दस्तूर है कि, हर एक मत तथा कौम के लोक इतना ही नहीं बल्कि सर्व जीव सुखी रहें / और अब वेखहरख तथा परमानंद यतियोंने दुनियां की रक्षा करनेवालों के