________________
३१४
जैन तत्त्वादर्श
उमास्वातिवाचकप्रघोषश्चैवं श्रूयते -
क्षये पूर्वा तिथिः कार्या, वृद्धौ कार्या तथोत्तरा । श्रीवरज्ञान निर्वाण, कार्य लोकानुगैरिह ||
I
तथा श्री अर्हतों के - जन्मादि पंचकल्याणक के दिन भी पर्व हैं । जब दो, तीन, कल्याणक होवें, तब तो विशेष करके पर्व मानना चाहिये । शास्त्रों में सुनते हैं कि, श्रीकृष्णवासुदेव ने सर्व पर्व के आराधन में अपने को असमर्थ जान कर श्रीनेमिनाथ अरिहंत को पूछा कि, उत्कृष्ट पर्व कौन सा है ! तब भगवान् ने कहा कि, हे कृष्ण वासुदेव ! मगसिर शुक्ला एकादशी सर्वोत्तम पर्व हैं क्योंकि इस दिन श्रीजिनेंद्रों के पांच कल्याणक भये हैं, सर्व क्षेत्रों के डेढ़ सौ कल्याणक हुये हैं । तव श्री कृष्ण वासुदेव ने मौन पौषघोपवास करके तिस दिन को माना । तब से ही " यथा राजा तथा प्रजा इस रीति से सब लोक एकादशी मानने लगे, सो आज तक प्रसिद्ध है ।
19
तथा दूज, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, चतुर्दशी, इन तिथियों में प्रायः जीवों का परभव का आयु बंधता है, इस वास्ते इन तिथियों में विशेष धर्म करनी करे । तथा पर्व की महिमा के प्रभाव से अधर्मी अरु निर्दयी भी धर्मी
* उमास्वाति वाचक का कथन इस प्रकार सुनने में आता है ।