________________
अर्जुन-माली
भगवान् महावीर के समय में, राजगृह (विहार प्रान्त) नामक पक अति संमृद्धिशाला आर सुन्दर शहर था। वहाँ उन दिनों श्रेणिक राजा राज करते थे। उसी नगर में अर्जुन नामक एक माली भी रहता था। वह शरीर से सुडौल, सुन्दर तथा स्वस्थ था । लक्ष्मी की उस पर पूर्ण कृपा थी । साहस, सरता और शक्ति उसके मित्र थे । उसकी धर्म-पत्नी,