________________
१६
सेठ - सुदर्शन
कुछ कम ढाई हजार वर्ष पूर्व, विहार प्रान्त की चम्पा नगरी में महाराज दधिवाहन का राज्य था । वहाँ सुदर्शन नाम के एक सेठ भी रहते थे। करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति के स्वामी वे थे। एक से एक अधिक सुन्दर, चार पुत्र उन के थे । यों, सेठ धन और जन दोनों से भरा-पूरा था। नगर के राज-पुरोहित से सेठजी का घनिष्ट प्रेम था । जैसे नीर और नदी का सम्बन्ध