________________
संयति राजा
अाज से लगभग ढाई हजार वर्ष पहले, कम्पिल नगर के महाराज 'संयति' एक बड़े ही विशाल राज्य के स्वामी थे। नाम तो इन का संयति था; परन्तु काम उनके एकदम विपरीत थे। अर्थात् अपने नाम के नाते, प्राणी-मात्र की रक्षा करने के बदल, प्राणियों का, खल-ही-खेल में, प्राण हरण करना ये अपना राज-धर्म और राज पद की प्रतिष्टा की शान सम