________________
प्रदेशी राजा
पंजाब की सीमा पर, लगभग सत्ताईस सौ वर्ष पहले, सिताम्बिका [पेशावर] में प्रदेशी राजा राज करते थे। उनकी रानी ' सूर्य-कान्ता ' थी और पुत्र 'सूर्य-कान्त-कुमार। 'दया' क्या चीज़ होती है, यह वात, राजा कदाचित जानते भी न थे । वे कट्टर नास्तिक थे। अात्मा-परमात्मा, पुण्य-पाप स्वर्ग-नर्क, आदि को भी, वे कोरी कवि-कल्पना ही मानते थे।