SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 193
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रतीक योजना तैसो एक आत्मा अनन्त रस पुगुल, दोहूके संयोगमें विभावकी भरनि है | १९७ यद्यपि यहाँ उदाहरणालंकार है, परन्तु कविने नदी प्रवाहके प्रतीकद्वारा भावका उत्कर्ष दिखलानेमे सफलता प्राप्त की है । कवि बनारसीदासने अपनी प्रतीकोको स्वय स्पष्ट करते हुए लिखा है कर्म समुद्र विभाव जल, विपय कपाय तरंग | बढ़वानल तृष्णा प्रवल, ममता धुनि सर्वंग ॥ भरम भवर तामे फिरै, मन जहाज चहुँ ओर । गिरे, फिरे चूडै तिरै उदय पवनके जोर ॥ , विषयी जीव भ्रमवश ससारके सुखोको उपादेय समझता है । कवि भगवतीदासने प्रतीको द्वारा इस भावका कितना सुन्दर विश्लेषण किया है सूवा सयानप सब गई, सेयो सेमर वृच्छ । आये धोखे आमके, यापै पूरण इच्छ ॥ यापै पूरण इच्छ वृच्छको भेद न जान्यो । रहे विषय लपाय, मुग्धमति भरम भुलान्यो ॥ फलमॉहि निकसे तूल, स्वाद पुन करू न हुआ । यहै जगतकी रीति देखि, सेमर सम सूवा ॥ इस पद्यमें सूवा आत्माका प्रतीक, सेमर ससारके कमनीय विषयोका प्रतीक, आम आत्मिक सुखका प्रतीक और तूल सासारिक विषयोकी सारहीनताका प्रतीक है । कविने आत्माको ससारकी रीति-नीति से पूर्णतया सावधान कर दिया है। आत्मबोधक प्रतीकोमे सुबा, हंस, शिवनायक प्रतीक प्रधान है । इन प्रतीको द्वारा आत्मा के विभिन्न स्वस्पोकी अभिव्यजना की गयी है | सूवा उस आत्माका प्रतीक है, जो विकारों और प्रलोभनोकी ओर आकृष्ट होती है । विश्वके रमणीय पदार्थ उसके आकर्षणका केन्द्र बनते है, पर
SR No.010039
Book TitleHindi Jain Sahitya Parishilan Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1956
Total Pages259
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy