________________
५४
हुए अर्थ के लिए विनयपूर्वक बारम्बार क्षमा मांगी। फिर तप संयम से अपनी आत्मा को भावते हुए विचरने लगे। ... .. . सेवं भंते !
सेवं भंते !! ... ...
(थोकड़ा नं० ४३) __ श्री भगवतीजी सूत्र के पांचवें शतक के आठवें उद्देशे में 'बर्द्धमान हायमान अवडिया' का थोकड़ा चलता है सो कहते हैं--
जिस जगह जीव आते जाते वढते रहते हैं उसे वड्ढमाण (बर्द्धमान ) कहते हैं, जिस जगह जीव आते जाते घटते हैं उसे हायमान कहते हैं । जिस जगह जीव आते नहीं जाते नहीं अथवा सरीखे आते और सरीखे जाते हैं उसे अवडिया (अवस्थित ) कहते हैं । इस तरह वड्ढमाण, हायमाण, अवट्ठिया ये तीन भांगे होते हैं।
समुच्चय जीव में भांगो पावे एक-अवट्ठिया। २४ दण्डक में भांगा पावे ३ । सिद्ध भगवान् में भांगा पावे २-पहला, तीसरा।
समुच्चय जीव में भांगो पावे एक--अचडिया, जितने जीव हैं सदाकाल उतने ही रहते हैं, घटते बढ़ते नहीं। १६ दण्डक ( पांच स्थावर छोड़कर ) में भांगा पावे ३, जिसमें हायमान वड्ढमाण की स्थिति जघन्य एक समय की, उत्कृष्ट प्रावलिका के असंख्यातवें भाग की है । अवट्ठिया की स्थिति जघन्य एक