SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 32
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४ द्वीप प्रमाण है । उपलेखका ( चबूतरा ) १६००० - १६००० योजन है। सत्र के ३४१-३४१ महल - भूमकारूप हैं । शक्रेन्द्रजी के लोकपाल सोम और यम की स्थिति एक पल्योपम और पल्योपम के तीसरे भाग अधिक की है। वरुण की स्थिति देश ऊणी ( कुछ कम ) दो पल्योपम की हैं। वैश्रमण की स्थिति दो पल्योपम की है। सब लोकपालों के पुत्रवत् ( पुत्रस्थानीय), आज्ञाकारी देवों की स्थिति १ पल्योपम की है। सोम लोकपाल के आज्ञाकारी देव देवियों के नाम-सोमकायिक, सोमदेवकायिक, विद्युत्कुमार, विद्युत्कुमारी, अग्निकुमार, अग्निकुमारी, वायुकुमार, वायुकुमारी, चन्द्र, सूर्य, ग्रह, नक्षत्र, तारा । पुत्रवत् देवों के नाम- मंगल, विकोलिक, लोहिताक्ष, शनिश्चर, चन्द्र, सूर्य, शुक्र, बुध, बृहस्पति, राहु | यम लोकपाल के आज्ञाकारी देव देवियों के नाम-यमकायिक, यमदेवकायिक, प्रेतकायिक, प्रेतदेवकायिक, असुरकुमार, असुरकुमारी, कन्दर्प, नरकपाल ( परमाधार्मिक ) । पुत्रवत् देवों के नाम — अम्ब, अम्बरिस, श्याम, शबल, रुदे ( रुद्र ), उवरुद्दे * बीच में मूल प्रासाद है उसके चारों तरफ चार महल मूल से आधा लम्बा चौड़ा ऊँचा है । चारों के चौतरफ १६ महल उनसे आवे, उन सोलह के चौतरफ ६४ महल उनसे आवे, उन चौसठ महल के चौतरफ २५६ महल उनसे आधे = १+४+१६+ ६४ + २५६= ३४१ महल का भूमका ऊपर लिखे अनुसार है। "
SR No.010034
Book TitleBhagavati Sutra ke Thokdo ka Dwitiya Bhag
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1957
Total Pages139
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy