________________
हुई इस रचना में कवि ने भीमपल्लीपुर, गूजर, सिधू मेवाड़ आदि प्रमुख प्रदेशों और जिनोदयसूरि, जिनचन्द सूरि, सतपाल, पालनपुर आदि ऐतिहासिक स्थानों और व्यक्तियों का वर्णन किया है।
समाजिक इष्टि से रचना में तत्कालीन विवाहों का वर्णन, बारत उसकी साज सज्जा वूल्हा भादि की सजा, तत्कालीन सामाजिक प्रथाएं उत्सवों में पर्याप्त अर्थव्यय करना, धार्मिक प्रवृत्ति, हाथ घोडे सैन्य आदि सभी का वर्णन मिल जाता है। रचना के अन्त में कवि के रूप में कृति की मुख्य संवेदना इस प्रकार स्पष्ट करता है:.
पहुगुरु राम वीवाहला जे पढ़इ, जे मुणइ जे चुणइ जे दियति ।
उमय लोगे विलहई भण बाछियामेरुनंदन गणि इम भणति।। इस प्रकार रचना पर्याप्त सरल और तत्कालीन जन भाषा काव्य का प्रतिनिधत्व करती है। प्रस्तुत कृति का उक्त यो महत्व स्पष्ट हो जाता है।