________________
रचना की वस्तु में मौलिकता नहीं है पर कवि की भाषा का शब्द चयन १४वीं शताब्दी की जन भाका है जिसकी प्रकृति तत्समपन लिए है। संभवतः कवि ने यह रचना नत्य के साथ खेलने व गाने के लिए ही लिखी है। कवि ने अपने मानस मन्थन द्वारा इस उल्लसित उमि काव्य से जन साधारण को प्रभावित किया है। वस्तुतः कृति कोटी होते हुए भी महत्वपूर्ण है।