________________
( १५५)
नही होती | अनेक राजे महाराजे चक्रवर्ती आदि भी इस तृष्णा रूपी नदीसे पार न हुए और किसीके साथ भी यह लक्ष्मी न गइ । यदि यों कहा जाय तो अत्युक्ति न होगा कि तृष्णा के वशसे ही प्राणी सर्व प्रकारसे और सर्व ओर से दुःखोंका अनुभव करते हैं | इस लिये तृष्णा रूपी नदीसे पार होनेके लिये संतोष रूपी सेतु (शेतुपुळ ) बांधना चाहिये अर्थात् इच्छाका परिमाण होना चाहिये । जब परिमाण किया गया तब ही पंचम अनुव्रत सिद्ध हो गया । इसी वास्ते श्री सर्वज्ञ प्रभुने दुःखोंसे छुटने के वास्ते आत्माको सदैवकाळ आनंद रहने के वास्ते.. पंचम अनुव्रत इच्छा परिमाण प्रतिपादन किया है, जिसका अर्थ है किं इच्छाका परिमाण करे, आगे वृद्धि न करे | और इस व्रतके भी पांच ही अतिचार हैं, जैसेकि -
खेत्त वत्थु प्पमाणातिक्कम्मे दिए सुवएण प्पमाणातिक्कम्मे डुप्पय चउप्पय प्पमाणातिकम्मे धरण धारण प्पमाणातिक्कम्मे कुविय धात प्पमाणातिक्कम्मे ||
भाषार्थ :- क्षेत्र, वस्तु ( घर हाट ) के परिमाणको अति