________________
पर्यायार्थिक नय
१, पर्यायाथिक नय सामान्य का लक्षण २. पर्यायाथिक नय का कारण व प्रयोजन ३. पर्यायार्थिक नय के भेद प्रभेद, ४. पर्यायार्थिक नय विशेष के लक्षणादि, ५. पर्यायार्थिक नय के भेदों का समन्वय ।
आगम पद्धति के अन्तर्गत दूसरी जो वस्तु भूत नयो की श्रेणी है, १. पर्यायार्थिक नय उनमे से द्रव्यार्थिक नय का विस्तृत वर्णन
सामान्य का लक्षण कर दिया गया । अब पर्यायार्थिक नय का वर्णन प्राप्त है, क्योंकि मूल नये दो ही है-द्रव्यार्थिक व पर्यायार्थिक पर्यायार्थिक नय का वर्णन भी यद्यपि शास्त्रीय नय सप्तक के अन्तर्गत ऋजुसूत्र नय के नाम से किया जा चुका है, परन्तु इस श्रेणी