________________
१६ द्रव्यार्थिक नय सामान्य ४६६ ३ द्रव्यार्थिक नय सामान्य
के कारण व प्रयोजन ही निश्चय नय का वाच्य है । यहां यह समाधान है कि व्यवहार नय का जो कोई वाच्य है, वह ही सम्पूर्ण विकल्पो के अभाव मे निश्चय नय का वाच्य है ।
६. लक्षण नं ६ (इतना ही मात्र द्रव्य नहीं है) -
१ प ध ।।५६६ "व्यवहारः स यथा स्यात्सद्दव्यं ज्ञानवाश्च
जीवोवा । नेत्येतावन्मात्रो भवति स निश्चयनयो नयाधिपतिः ।५९९।"
अर्थ-जैसे 'सत् द्रव्य है, अथवा ज्ञानवान जीव है' इस प्रकार
का जो कथन है, वह व्यवहार नय है । तथा 'इतना ही नही है' इस प्रकार का जो व्यवहार के निषेध पूर्वक कथन है, वही नयो का अधिपति निश्चय नय है ।
द्रव्याथिक नय के लक्षण व उदाहरण सम्बन्धी तो वात आ ३ द्रव्यार्थिक नय चुकी अब इन लक्षणों का कारण सुनिये । सामान्य के कारण अनेकों शकाये चित्त मे उठ रही होगी।
व प्रयोजन सम्भवतः विचारते हो कि एक ही लक्षण क्यों न किया, छ. लक्षण करने की क्या आवश्यकता हुई। तथा अन्य भी अनेको शंकाये इस स्थल पर तथा आगे आगे इस द्रव्याथिक नय के संबध मे उठनी स्वभाविक है । उन सव का समाधान तो अवसर आने पर यथा स्थान किया जायेगा । अत. उनके संबंध में तो कुछ धैर्य से कामले, और यहां केवल इतना जानले, कि यह छः लक्षण वास्तव मे छ: नही है, एक ही है। जैसा कि पहिले दृष्टांत के अन्तर्गत स्पष्ट कर दिया गया था, यह छ वास्तव में एक अभेद की सिद्धि के लिये है । क्योकि द्रव्य वास्तव में एक रस ही होता है, सर्व अर्थ व व्यञ्जन पर्यायों का पिण्ड ही होता है, त्रिकाली शुद्ध व अशुद्ध सकल