________________
-: सप्त भंगी :१. सप्त मंग सामान्य का परिचय, २. वस्तु के वक्तव्य अवक्तव्य दो अंग, ३. स्ववपर चतुष्टय,४. अस्ति नास्ति मंग, ५. सात मंगों की उत्पत्ति ६. सात मंगों की सार्थकता, ७. सात मंगों के लक्षण ८. सप्त भंगी के कारण प्रयोजनादि, ९. शंका समाधान
जिन वाणी की एक एक बात अलौकिक है । तत्वो के प्रत्यक्ष से १. सप्त भग अति दूर तत्सम्बन्धी विवाद द्रह मे घुमेर खाते सामान्य का परिचय लौकिक जनों के कोलाहल को शान्त करने के लिये, तत्वों के अन्तः स्वरूप में डुवकी लगाकर महान् पुरुषों के द्वारा निकाला हुआ यह सप्त भग सिद्धात भी अलौकिक है । इसकी भूमिका कल्पना नही मनोविज्ञान है ! लौकिक व अलौकिक किसी भी विषय