________________
अथ पञ्चमः परिच्छेदः ।
श्री पञ्चपरमेष्ठि नमस्कार अर्थात् श्रीनवकार मन्त्र के विषय में आवश्यक विचार |
-
( प्रश्न ) - " पञ्चपरमेष्ठि नमस्कार" इस पद का क्या अर्थ है ?
( उत्तर ) - उक्त पद का अर्थ यह है कि- "पांच जो परमेष्ठी हैं उन को
नमस्कार करना ।
( प्रश्न ) - पांच परमेष्ठी कौन से हैं ?
( उत्तर ) - अर्हत्, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु, ये पांच परमेष्ठी हैं ।
( प्रश्न ) - इन को परमेष्ठी क्यों कहते हैं ?
( उत्तर ) - परम अर्थात् उत्कृष्ट स्थान में स्थित होने के कारण इन को परमेष्ठी कहते हैं ( १ ) ।
( प्रश्न ) - परमेष्ठि नमस्कार के नौ पद कहे गये हैं, वे नौ पद कौन कौन से हैं ?
( उत्तर ) - परमेष्ठि नमस्कार के नौ पद ये हैं ।
1
१ - णमो अरिहन्ताणं । २- णमो सिद्धाणं । ३ - णमो प्रायरियाणं । ४ - णमो वझायाणं । ५- रामो लोए सव्त्र साहूणं । ६- एसो पञ्च णमोक्कारो सव्वपावपणासणो । ८ - मङ्गलाणं च सव्वेसिं । - पढमं हवह मङ्गलम् ॥ प्रश्न - इस पूरे मन्त्र का ( नौनों पदों का ) क्या अर्थ है ? उत्तर- इस पूरे मन्त्र का अर्थात् नौओ पदों का अर्थ यह है
१ - तों (२) को नमस्कार हो । २- सिद्धों को नमस्कार हो । ३ - प्रा
6
१-" परमे उत्कृष्टे स्थाने तिष्ठतीति परमेष्ठिनः” अर्थात् जो परम (उत्कृष्ट ) स्थान में स्थित हैं; उन को परमेष्ठी कहते हैं ॥
२- अर्हत्, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु, इन शब्दों की व्युत्पत्ति, अर्थ, लक्षण तथा गुण आदि विषयों का वर्णन आगे किया जायेगा ||
Aho! Shrutgyanam