________________
क्रोध से शील का प्रताप विशेष !
ये क्रोध, मान, माया और लोभ यहीं सारी कमज़ोरियाँ हैं जो बलवान होता है उसे क्रोध करने की जरूरत ही कहाँ रही ? मगर यह तो क्रोध का जो प्रताप है उस प्रताप से सामनेवाले को वश में करने जाता है, पर जिसे क्रोध नहीं उसके पास कुछ होगा तो सही न ? उसका शील नामक जो चारित्र्य है उससे जानवर तक वश में हो जाते हैं। बाघ, शेर, दुश्मन सभी, सारा लश्कर सभी वश में हो जायें।
'दादाश्री
-
क्रोध
डॉ. नीरूबहन अमीन