________________
78
प्रश्न 45 - भाषावर्गणा किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो वर्गणा (पुद्गल स्कन्ध) शब्दरूप परिणमित होती है, उसे भाषावर्गणा कहते हैं ।
प्रश्न 46 - मनोवर्गणा किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिस पुद्गल स्कन्ध से आठ पँखुड़ियोंवाले कमल के आकारवाले द्रव्यमन की रचना होती है, उसे मनोवर्गणा कहते हैं।
प्रश्न 47 - कार्मणवर्गणा किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो पुद्गल स्कन्ध कार्मणशरीररूप परिणमे, उसे कार्माणवर्गणा कहते हैं।
प्रश्न 48 - शरीर कितने हैं ?
उत्तर शरीर पाँच हैं
प्रकरण तीसरा
-
- 1. औदारिक, 2. वैक्रियिक,
3. आहारक, 4. तैजस, और कार्मण ।
प्रश्न 49 - औदारिक शरीर किसे कहते हैं ?
उत्तर - मनुष्य और तिर्यंच के स्थूल शरीर को औदारिक शरीर कहते हैं ।
प्रश्न 50- वैक्रियिक शरीर किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो छोटे-बड़े, एक-अनेक आदि भिन्न-भिन्न प्रकार की क्रियाएँ करे - ऐसे देव और नारकियों के शरीर को वैक्रियिक शरीर कहते हैं ।
-
प्रश्न 51 - आहारक शरीर किसे कहते हैं ?
उत्तर
आहारक ऋद्धिधारी छट्ठे गुणस्थानवर्ती मुनि को किसी प्रकार की तत्त्वशङ्का होने पर अथवा जिनालय आदि की