________________
श्री जैन सिद्धान्त प्रश्नोत्तरमाला
प्रश्न 17- पारमार्थिक प्रत्यक्ष प्रमाण किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो किसी निमित्त के बिना पदार्थ को स्पष्ट जानता है, उसे पारमार्थिक प्रत्यक्ष प्रमाण कहते हैं ।
303
प्रश्न 18 - पारमार्थिक प्रत्यक्ष प्रमाण के कितने भेद हैं ? उत्तर - दो भेद हैं - (1) विकल पारमार्थिक और (2) सकल पारमार्थिक ।
प्रश्न 19 - विकल पारमार्थिक प्रत्यक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो रूपी पदार्थों को किसी के निमित्त बिना स्पष्ट जानता है, उसे विकल पारमार्थिक प्रत्यक्ष कहते हैं। उसके दो भेद हैं - (1) अवधिज्ञान और, (2) मन:पर्ययज्ञान ।
प्रश्न 20 सकल पारमार्थिक प्रत्यक्ष किसे कहते हैं ? उत्तर - केवलज्ञान को सकल पारमार्थिक प्रत्यक्ष कहते हैं ।
प्रश्न 21 - परोक्ष प्रमाण किसे कहते हैं ?
=P
उत्तर 1. जो निमित्त के सम्बन्ध से पदार्थ को अस्पष्ट जानता है, उसे परोक्ष प्रमाण कहते हैं । (जैन सिद्धान्त प्रवेशिका)
2. जो इन्द्रिय से स्पर्शित होकर वर्तें तथा जो चक्षु और मन से अस्पर्श्य रहकर वर्ते - इस प्रकार दो पर द्वारों से प्रवर्तमान हो, वह परोक्ष है । (मोक्षशास्त्र, अध्याय 1, सूत्र 6 की टीका ) प्रश्न 22 - परोक्ष प्रमाण के कितने भेद हैं ? उत्तर - दो भेद हैं- 1. मतिज्ञान, 2. श्रुतज्ञान ।
[मति, श्रुतादि पाँच प्रमाण ज्ञान के सम्बन्ध में देखिये - प्रकरण दूसरा, प्रश्न 160, 161; तथा प्रकरण तीसरा, प्रश्न 267 से 277 तक ]
-