________________
294
प्रकरण सातवाँ
प्रश्न 17 - श्री सिद्ध के आठ गुण कौन से हैं ? उत्तर - उनके निम्नोक्त आठ गुण होते हैं -
(1) सम्यक्त्व, (2) दर्शन, (3) ज्ञान, (4) वीर्य, (5) अगुरुलघुत्व, (6) अवगाह नत्व, (7) सूक्ष्मत्व, (8) अव्याबाधत्व।
प्रश्न 18 - आचार्य के 36 गुण कौन-से हैं? उत्तर - उनके निम्नानुसार 36 मूलगुण होते हैं -
(1) उत्तमक्षमादि (दस) धर्म, (2) बारह प्रकार के तप, (3) पाँच आचार (दर्शनाचार, ज्ञानाचार, चारित्राचार, तपाचार
और वीर्याचार), (4) छह आवश्यक (सामायिक, वन्दन, चौबीस तीर्थङ्कर अथवा पञ्च परमेष्ठी की स्तुति, प्रतिक्रमण, स्वाध्याय, कायोत्सर्ग) (5) तीन गुप्ति (मनोगुप्ति, वचनगुप्ति और कायगुप्ति)। प्रश्न 19 - बारह प्रकार के तप कौन-कौन से हैं?
उत्तर - छह बाह्य तप और छह आभ्यन्तर तप - इस प्रकार बारह प्रकार के तप हैं।
(1) छह बाह्यतप - (1) अनशन (संयम की वृद्धि के लिए चार प्रकार के आहार का त्याग), (2) अवमौदर्य (रागभाव दूर करने के लिए भूख से कम भोजन करना), (3) वृत्तिपरिसंख्यान (भिक्षा के लिए जाते समय घर, गली आदि का नियम करना), (4) रसपरित्याग (इन्द्रियों का दमन करने के लिए घी, दूध आदि रसों का त्याग करना), (5) विविक्त