________________
प्रकरण पाँचवाँ
छह कारक अधिकार
* प्रश्न कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर - कार्य की उत्पादक सामग्री को कारक कहते हैं । प्रश्न 1 - कर्ता किसे कहते हैं ?
-
उत्तर - जो स्वतन्त्रता से, अर्थात् स्वाधीनतापूर्वक अपने परिणाम को करे, वह कर्ता है।
[ प्रत्येक द्रव्य अपने में स्वतन्त्र व्यापक होने से अपने ही परिणाम का स्वतन्त्ररूप से कर्ता है । ]
प्रश्न 2 - कर्म (कार्य) किसे कहते हैं ?
उत्तर - कर्ता जिस परिणाम को प्राप्त करता है, वह परिणाम उसका कर्म है।
प्रश्न 3
करण किसे कहते हैं ?
उत्तर - उस परिणाम के साधकतम, अर्थात् उत्कृष्ट साधन
को करण कहते हैं।
-
यह प्रश्न मूल में नहीं है।
- सम्पादक