________________
114
प्रकरण चौथा
प्रश्न 33 - इससे वास्तव में समझें क्या ?
उत्तर - कोई भी परद्रव्य-क्षेत्र - काल- भाव किसी जीव के लिए अनुकूल या प्रतिकूल हैं ही नहीं, वे तो मात्र ज्ञेय ही हैं। वास्तव में अज्ञान, राग-द्वेषरूप मलिनभाव जीव को अपने लिए प्रतिकूल हैं और निश्चयसम्यग्दर्शन, ज्ञान और वीतरागभाव ही अपने लिए अनुकूल हैं।