________________
श्री जैन सिद्धान्त प्रश्नोत्तरमाला
107
भिन्न-भिन्न सत्ता होने के कारण सभी अपने-अपने क्षेत्र के आधार से हैं; एक परमाणु की पर्याय अन्य किसी द्रव्य पर आधारित नहीं है।
प्रश्न 10 - तैजस और कार्मण शरीर के बीच कौन-सा अभाव है?
उत्तर - अन्योन्याभाव, क्योंकि दोनों पुद्गलद्रव्य की वर्तमान पर्यायें हैं।
प्रश्न 11 - अत्यन्ताभाव किसे कहते हैं ?
उत्तर - एक द्रव्य का दूसरे द्रव्य में (त्रिकाल) अभाव हो, उसे अत्यन्ताभाव कहते हैं।
प्रश्न 12 - कुम्हार और घड़े में तथा पुस्तक और जीव में कौन-सा अभाव है?
उत्तर - (1) कुम्हार (जीव) और घड़े के बीच अत्यन्ताभाव;
(2) पुस्तक और जीव के बीच अत्यन्ताभाव है, क्योंकि - प्रत्येक में दोनों भिन्न-भिन्न जाति के द्रव्य हैं।
प्रश्न 13 - जीव ने सिद्ध परमात्मदशा प्रगट की, उसमें प्रागभाव बतलाओ।
उत्तर - सिद्धदशा का संसारदशा में अभाव, वह प्रागभाव है।
प्रश्न 14 - चार अभावों में द्रव्यसूचक और पर्यायसूचक अभाव कौन-से हैं?
उत्तर - अत्यन्ताभाव द्रव्यसूचक है और शेष तीन - प्रागभाव, प्रध्वंसाभाव और अन्योन्याभाव - पर्याय सूचक हैं ?