________________
श्री जैन सिद्धान्त प्रश्नोत्तरमाला
प्रकरण चौथा चार अभाव अधिकार
प्रश्न 1
अभाव किसे कहते हैं ?
उत्तर - एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में अस्तित्व न होने को अभाव कहते हैं ।
प्रश्न 2 - अभाव के कितने भेद हैं ?
उत्तर
-
105
-
चार भेद हैं- (1) प्रागभाव, (2) प्रध्वंसाभाव,
(3) अन्योन्याभाव, (4) अत्यन्ताभाव।
प्रश्न 3 - प्रागभाव किसे कहते हैं ?
उत्तर - वर्तमान पर्याय का पूर्व पर्याय में अभाव, उसे प्रागभाव कहते हैं ।
प्रश्न 4 - प्रध्वंसाभाव किसे कहते हैं ?
उत्तर - एक द्रव्य की वर्तमान पर्याय का उसी द्रव्य की आगामी (भविष्य की) पर्याय में अभाव, उसे प्राध्वंसाभाव कहते हैं।