________________
218
बिखरे मोती जब वह दूध देना बन्द कर दे, तो उसे मार कर खा जावें; उनके बच्चों को जो हमारे भाई-बहिन जैसे ही हैं; उन्हें बचपन और जवानी में ही मार कर खा जावें ? अब तो दुधारू पशु भी काटे जा रहे हैं।
अतः हम सभी अहिंसा प्रेमी शाकाहारी भाई-बहिनों का परमकर्त्तव्य है कि जीवन की बाजी लगाकर इस दुष्कृत्य को रोकें, इस दिशा में काम करनेवालों को पूरा सहयोग दें; हम से जो कुछ भी बन सके अवश्य करें। अधिकतम गोशालायें खोलकर पशुधन की रक्षा करें । अरे भाई ! इस काम को पूरी शक्ति से उठा लेने में ही हम सब की भलाई है।
शाकाहार को उसके व्यापक अर्थों में देखना होगा. प्रचारित करना होगा। गेहूँ, चावल आदि अनाज; आम, अमरूद, सेब, संतरा आदि फल और लौकी आदि सात्विक भक्ष्य सब्जियाँ भी शाकाहार में आती हैं । शाकाहार के रूप में इन्हें ही प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
शाकाहार, पृष्ठ-६ • शाकाहार शब्द में मांसाहार का निषेध तो हो जाता है, पर मदिरापान
का निषेध नहीं होता है । मदिरापान भी एक ऐसी बुराई है कि जिसमें अनन्त जीवों का घात तो होता ही है ; नशाकारक होने से मदिरा विवेक को नष्ट करती है, बुद्धि में भ्रम पैदा करती है, स्वास्थ्य को खराब करती है और पारिवारिक सुख-शान्ति को समाप्त कर देती है। अत: मांसाहार के समान ही मदिरापान का निषेध भी आवश्यक है।
शाकाहार, पृष्ठ-७ श्रावकाचार में मांसाहार के निषेध के साथ-साथ मदिरापान का भी निषेध होता है, इसकारण भी शाकाहार के साथ श्रावकाचार शब्द जोड़ा गया है।
शाकाहार, पृष्ठ-७