________________
(१७)
जोश एवं होश जनरेशन गैप अर्थात् पीढ़ियों का अन्तर आज की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण समस्या है । गत अर्द्ध शताब्दी में दुनिया जिस तेजी से बदली है, उतना परिवर्तन पिछली कई शताब्दियों में नहीं हुआ। नवीनतम वैज्ञानिक खोजों एवं द्रुतगति से हुए औद्योगिक विकास ने इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ___परिवर्तन की गति जितनी तेज होगी, जनरेशन गैप की समस्या भी उतनी ही उग्र रूप से सामने आएगी। यही कारण है कि आज बाप और बेटों के विचारों में काफी असमानता आ गई है। पहली पीढ़ी कितनी ही आधुनिक हो, पर अगली पीढ़ी आते-आते वह अपने कार्यों, विचारों में अगली पीढ़ी वालों की दृष्टि में काफी पुरातनपंथी लगने लगती है।
कहा जाता है - आज यह दूरी इतनी बढ़ती जा रही है कि लगता है कहीं उन्हें जोड़ने वाला तन्तु ही टूट न जाए। वैसे सदा ही यह अन्तर किसी न किसी रूप में विद्यमान रहा है, पर संबंध टूटने की स्थिति कभी नहीं बनी।आज अपने को अप-टू-डेट (नये जमाने का) मानने वाले युवक अपने ही बुजुर्गों को एकदम आउट-ऑफ-डेट (पुराने जमाने का) मानने लगे हैं, तथा आज का बुजुर्ग अपनी सन्तानों को हिप्पीवादी के रूप में देखने लगा है।
स्थिति का चित्र जितने भयावह रूप में प्रस्तुत किया जाता है, वस्तुतः स्थिति उतनी खराब है नहीं; पर हमारी आदत ही कुछ बातों को बढ़ा-चढ़ाकर करने की हो गई है। यह प्रचार का युग है और प्रचार के युग में ऐसा ही होता है। सब-कुछ मिलाकर स्थिति लाइलाज नहीं है, बात कुछ दोनों को ही परस्पर एक-दूसरे को समझने की और समझकर सामंजस्य करने की है।