________________
रूप योवन कान्ति अर लावण्य से सम्पन्न जो । पर शीलगुण से रहित हैं तो निरर्थक मानुष जनम ॥१५॥ व्याकरण छन्दरु न्याय जिनश्रुत आदि से सम्पन्नता । हो किन्तु इनमें जान लो तुम परम उत्तम शील गुण ॥१६॥ शील गुण मण्डित पुरुष की देव भी सेवा करें । ना कोई पूछे शील विरहित शास्त्रपाठी जनों को ॥१७॥ हों हीन कुल सुन्दर न हों सब प्राणियों से हीन हों। हों वृद्ध किन्तु सुशील हों नरभव उन्हीं का सफल है ॥१८॥ इन्द्रियों का दमन करुणा सत्य सम्यक् ज्ञान-तप । अचौर्य ब्रह्मोपासना सब शील के परिवार हैं ॥१९।।
(१०८)