SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 322
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उद्घोषित कर निर्देश नृपति का सेनापति ! तुम जाओ सिन्धु नदी के पार्श्व देश में, विजय ध्वज फहराओ X X X शिरोधार्य कर आज्ञा नृप की, सिंधु तीर पर आया लिया हाथ में चर्मरत्न को, सविनय शीष झुकाया सिंधु नदी के आर-पार तक, चर्म बना अब नौका जल में स्थल के अनुभव का यह कितना दुर्लभ मौका । सेनानी के सेना - बल को, सहसा पार उतारा महाशक्ति के सम्मुख आता, अपने आप किनारा । ऋ. पृ. 166 ऋ. पृ. 167 अभय की उत्सर्पिणी काल में पल रहा बहली देश सुख शांति का जीवन रहा है । कृषक, सिद्ध, योगी तथा प्रकृति अपने-अपने कर्म में संलग्न हैं । इन सभी दृश्यों का बिम्ब अभिधा के द्वारा ही ज्ञापित हो पाया है । बहली की सीमा में प्रवेश करते ही भरत के संदेश वाहक सुवेग को चारों ओर रम्यता ही रम्यता दिखाई देती है दूत के आगमन से भय, भीत तक्षशिला नही T अभय की उत्सर्पिणी में, नवल सुषमा ही रही । शकुनि गण का मंजु कलख, श्वास परिमल का लिया स्वागतं बहली धरा पर, मृदुल किसलय ने किया । कृषक निज-निज खेत में, खलिहान में संलग्न हैं सिद्ध योगी भावनामय, साधना में मग्न हैं । बाहुबलि की सुयश गाथा, गा रहे हैं भक्ति से भीतरी अनुरक्ति पावन, उपजती है शक्ति से । सफल वातावरण श्रद्धा, सिक्त अति सम्मान है अमल ज्योत्सना पूर्णिमा के, चन्द्र का अवदान है। वृत से आबद्ध कलि का, फलित पुष्प पराग है । एकता का सहज अनुभव, प्रेम का अनुभाग है । ऋपृ. 231 ऋ. पू. 230 दूत से बाहुबली के वार्तालाप का बिम्बांकन भी अभिधा के द्वारा किया 302
SR No.009387
Book TitleRushabhayan me Bimb Yojna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSunilanand Nahar
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2010
Total Pages366
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy