________________
कल्पसूत्रे सशब्दार्थे ॥७१७॥
[सव्वसिद्धे मुहुत्ते] सर्वार्थसिद्ध नामक मुहूर्त था [साई नक्खत्ते चंदेण सद्धिं जोग- भगवतो
निर्वाणमुवागए यावि होत्था] और खाती नक्षत्र का चन्द्रमा के साथ योग था [जं रयणिं च |
समयणं समणे भगवं महावीरे कालगए] जिस रात्रि में श्रमण भगवान महावीर का निर्वाण
चरित्रम् हुआ [तं रयणिं च णं बहुहिं देवेहि देवीहि य ओवयमाणेहि य उप्पयमाणेहि य देवुज्जोए देवसण्णिवाए देवकहकहे उपिंजलगभूए यावि होत्था] उस रात्रि में बहुत से देवों और देवियों के नीचे आने और ऊपर जाने के कारण देव-प्रकाश हुआ, देवों का कल कल हुआ। देवों की बहुत बडी भीड लगी ॥४२॥
भावार्थ-उस काल और उस समय में श्रमण भगवान् महावीरने अपने निर्वाण के दिन समीप जानकर 'मेरे उपर स्नेह रखनेवाले गौतम को मेरा निर्वाण देखकर केवलज्ञान की प्राप्ति में विघ्न न हो' इस प्रकार विचार कर गौतमखामी को देवशर्मा नामक ब्राह्मण को प्रतिबोध देने के लिये पावापुरी के समीपवर्ती किसी ग्राम में दिनके
॥७१७॥