________________
कल्पसूत्रे शब्दार्थे
॥४८४॥
उनके नेत्र और मुखरूपी कमल मुरझा गये, [दीणविवण्णवयणा संजाया ] मुख पर दैन्य और फीकापन आगया । [ एत्थंतरे अंतरा आगासंसि देवेहिं घुटं, तं जहा - ] इसी समय आकाश में देवों ने घोषणा की - [भो भो पमायमवहूय ] हे भव्य जीवो ! तुमप्रमाद का त्याग करके [निव्वुइपुरिं पइ सत्थवाहं एणं आगच्च भएह ] मोक्ष रूपी नगरी के लिए सार्थवाह के समान श्रीवर्धमान भगवान् को आकर भजो, इनकी सेवा करो [जोणं जगत्तयहिओ सिरि वद्धमाणो] ये श्रीवर्द्धमान स्वामी त्रिलोक के कल्याणकारी हैं । [लोगोवयारकरणे गवओ जिणिदो] मनुष्यों के उद्धार के मार्ग का उपदेश देनेरूप उपकार करना ही इनका प्रधान नियम है । ये रागद्वेष जीतनेवाले सामान्य केवलियों के स्वामी हैं ।
[ एवं सोच्चा खणमित्तं ऊससिय] यह सुनकर क्षणमात्र ठंडी श्वास लेकर [पुव्वंताव गोयमगोत्तो इंदभूईनामं माहणो रुट्ठो आसुरत्तो मिसिमिसेमाणो एवं वयासी - ]
यज्ञवाटकं परित्यज्या
न्यत्र
देवगमनात्
तत्रस्थिता - नामाचर्या -
दिक
वर्णनम्
1182811