________________
कल्पसूत्रे
सशब्दार्थ
भगवत.
॥३४८॥
अभिग्रहार्थअभिग्रह को पूरा नहीं कर सकते [एवं अडमाणस्त भगवओ पंचदिवसोणा छम्मासा
मटमाणस्य वीइकता] इस प्रकार भगवान् को घूमते घूमते पांच दिन कम छह माह हो गये [तए बीए दिवसे लोहनिगडबंधनतोडण पडिनिहित्तम्मि अणाइकालीण भवबंधनं तोडणं विषये
लोक वितकाऊं] तब दूसरे दिन लोहे की बेडियों को तोड़ने के स्थानापन्न अनादिकालीन संसार (1)
कादिकम् बंधनों को तोडने के लिये [लोहयारहाणीए भगवं धनावहसेटिणो गिहे चंदणबालाए अंतीए समणुपत्ते] लोहकार के समान भगवान् धनावह सेठ के घर में चन्दनबाला के समीप पहुंचे [तं दवणं सा चंदणा हटुतुहा चित्तमाणंदिया हरिसवसविसप्पमाणहियया चिंतेइ] भगवान् को देखकर चन्दना हृष्टतुष्ट हुइ। उसके चित्त में आनन्द हुआ। हर्ष से उसका हृदय विकसित हो गया। वह सोचती है
[अहो पत्तं मए पत्तं] अहा, आज मुझे सुपात्र की प्राप्ति हुइ है [किंचि पुण्णं ममथि वि जं इमो अतिही पत्तो] इस से प्रतीत होता है कि मेरा कुछ पुण्य शेष है ॥३४८॥