________________
l भगवतोगोपकृतो.
पसर्ग
वर्णनम्
।
कल्पसूत्रे मृत्यु की इच्छा करने वाले ! अरे दुष्ट फलदायक और अशोभन लक्षणों वाले। (जिनसे सशन्दार्थे
शुभ-अशुभ समझा जाय वह लक्षण सामुद्रिक शास्त्र में प्रसिद्ध हथेली आदि की रेखाएँ | ॥२१५॥
तिल, मषा आदि अथवा चेष्टाएं लक्षण कहलाती है) अरे हीन पुण्य वाले कृष्ण चतुदर्शी को जन्म लेने वाले । अर्थात् पापी ! अरे श्री (शोभा या वैभव) ही (लज्जा) धृति (धैर्य) कीर्ति (ख्याति) से सर्वथा शून्य ! अरे अधर्म के कामी ! अरे अपुण्य और नरक-निगोद के कामी ! अरे । अधर्म की कांक्षा करने वाले। अधर्म के प्यासे। अरे अपुण्य की कांक्षा करने वाले । अरे अपुण्य के प्यासे ।, अरे नरक निगोद की आकांक्षा करने वाले अरे | नरक-निगोद के प्यासे। किस प्रयोजन से तूं ऐसा पाप कर्म कर रहा है ? जो त्रिलोक
के नाथ, त्रिलोकवन्दित, त्रिलोक के प्रमोदकारी, त्रिलोक के कल्याणकारी भगवान् MPSI महावीर स्वामी को उपसर्ग करता है ? इस प्रकार कहकर इन्द्र, गुवाल को तर्जन करने
ताडन करने और मारने को उद्यत हुए।
॥२१॥