________________
ये जीव और समय का तो है गहरा सम्बंध वो तो दोनो अनादि अनंत,जीव तो जानने वाला मनुष्य भव है मिला, इसीको तो जानने पहचानने यही मनुष्य कर्तव्य है, दौड़े तो इसे जानने नहीं समय किसी के पास, समय की है बात
सच्चा ज्ञान, पूर्ण ज्ञान, या कहो केवल ज्ञान वो जाने, बीता कल, और आने वाला कल जो सभी समय में जाने, सभी द्रव्यों के गुण और पर्याय वो जाने सभी द्रव्यों को, उनके लक्षणों को, शुद्ध और स्वतंत्र तो फिर समय कैसे होवे किसीके पास, समय की है बात