________________
आज के जवान तो दौड़ें, लिए पूरी दुनिया का भार मुंह से बोलें कुछ, सुनें कुछ, लिखें कुछ और देखें कुछ वो तो इतने व्यस्त, कि करें चार चार काज साथ उनकी तो बात निराली, वो तो दौड़ें तेज के साथ नहीं समय किसी के पास, समय की है बात
शरीर तो हो जाय वृद्ध, दौड़ न पायें पांव । तो भी तो देखो, मन दौड़े और इन्द्रियां दौड़ें व्यसन के काज मंदिर जावे, तीर्थ भी जावे, जावे घूमने काज गीत सुने वे, प्रवचन सुने, सुने पूरे संसार की बात नहीं समय किसी के पास, समय की है बात
समय तो है एक द्रव्य, कोई न जाने वो तो अनादि अनंत, कोई न पहचाने ये शुद्ध जीव तो उसका जानने वाला वो तो स्वयं में रमे और समय को वो जाने नहीं समय किसी के पास, समय की है बात