________________
-
मैंने मुझ से प्यार किया है जितना
मैं मुझसे प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना,
. कौन करेगा इतना
मेरा चैतन्य ज्ञानमय है अलग ही, मेरी सांसों और धडकनों से
मेरे अंतर का सब कुछ मेरा, मुझमें होते मेरे ही हैं भाव सारे
मैं मुझसे प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
मैं ही मेरा वैद्य, और वेदुं भी मुझको ही, दवाई भी तो हूं मैं मेरी
मैं तो मुझमें ही सम्पूर्ण, मुझसे ही मैं हूं मुझ में, मुझसे, मेरा ही
मैं मुझसे प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
1
मेरा ज्ञान मुझे ही तो जानता, मुझमें होती हर हलचल को पहचानता मेरा सुख भी मुझमें और है दुख भी मुझमें, होता सुखाभास भी मुझमें मुझसे प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
बाहर से हूं उदास पर अंतर है उमड़ता, अनंत में छिपा एक ही है दिखता कुछ भी करूं नहीं, कुछ करने को नहीं है दिखता, बस जानता ही जानता मैं मुझसे प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
147