SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - छुपनेवाले छुपने वाले सामने आ छुप छुपके यूं न जला, सूरजसे किरण, बादलसे पवन, कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ मैं तो तरसा जन्मोंसे, अबतो आ के प्यास बुझा, तुझको ढूंढूं मैं अरसोंसे तक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला तूतो छिपा मुझमें ही अरसोंसे, मैं ढूंढूं तुझे बाहर ही, छुपछुप न जला कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला जब तू मुझमें है, मैं तुझमें हूं, तब कैसे तू अलग रह सकता मुझसे कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला ना मैं काला तू उजियारा, मैं अंधियारा और तू उजाला फिर भी कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला तू भाज्य, मैं हूं भगत, तू प्रेम, मैं हूं प्रेमी, कबतक देखूं राह कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला तू अविनाशी, मैं हूं विनाशी, मैं तो देखूं तेरी राह भवोभव सदा कबतक छुपेगा, ये तो बता, छुपनेवाले सामने आ, छुप छुपके यूं न जला 113
SR No.009269
Book TitleMukt Gulam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUsha Maru
PublisherHansraj C Maru
Publication Year2014
Total Pages176
LanguageGujarati, Hindi, English
ClassificationBook_Gujarati, Book_Devnagari, & Book_English
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy