________________
चार नियमों से ओत प्रोत बंकचूल की कथा
(२९)
चार नियमों से ओत प्रोत वंकचूल की कथा
वकचूल का मूल नाम पुष्पचूल था, परन्तु यह पुष्पचूल लोगों को सताता और टेढ़े (कुटिल) कार्य करता जिससे इसका नाम बंकचूल पड़ा। वंकचूल ढींपुरी नगरी के राजा विमलयशा का पुत्र था। इसके पुष्पचूला नामक एक बहन भी थी। इन दोनों भाई-बहन को एक दूसरे के प्रति अत्यन्त प्रेम था। ___ एक बार दरवार में नगर के अग्रगण्य नायक आये और बोले, 'महाराज! कोई सामान्य व्यक्ति का पुत्र हो तो उसे कोई उपालम्भ भी दिया जाये और कुछ दण्ड भी दिया जाये। यह तो राजकुमार पुष्पचूल है । नित्य उत्पात करे तो कैसे सहन हो? हम सहन कर सके तव तक तो सहन किया, परन्तु अव हम अत्यन्त तंग हो गये जब आपके समक्ष शिकायत कर रहे हैं।'
राजा ने नगर निवासियों को उचित कार्यवाही करने का कह कर विदा कर दिया । उसने तुरन्त पुष्पचूल को बुलाकर कहा, 'पुष्पचूल! तेरी शिकायते दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। तेरा नाम पुष्पचूल है फिर भी नित्य तेरे टेढ़े-मेढ़े कार्यों के कारण तु वंकचूल के नाम से जाना जाता है। प्रजा की रक्षा में रुकावट बनने वाले किसी को भी दण्ड देना राजा का कर्तव्य है। उसमें पुत्र हो अथवा कोई अन्य कोई भेद नहीं रखा जाता। मैंने तुझे अनेक बार समझाया है फिर भी तू नहीं मानता । अब तो ठीक तरह से रह सकता हो तो यहाँ रह, अन्यथा यहाँ से चला जा । मुझे ऐसा पुत्र नहीं चाहिये । मैं पुत्र के अभाव में जी लूँगा, परन्तु राज्य की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिलने नहीं दूंगा।' ___ वंकचूल मूक वन कर यह सव सुनता रहा, परन्तु फिर अल्प समय में ही ढीपुरी नगर को छोड़ देने की उसने तैयारी कर ली। उसके पीछे उसकी छोटी बहन और पत्नी भी जाने के लिए तत्पर हो गई। राजा विमलयश ने मन मजबूत किया और वंकचूल के पीछे जिसे जाना था उन सबको जाने दिया।
वंकचूल राजपुत्र था, धनुर्धारी था और पराक्रमी था । वह एक लुटेरों के एक दल में सम्मिलित हो गया और कुछ ही दिनों में तो वह उन लुटेरों का नायक बन गया। उसने एक सिंहगुहा नामक पल्ली में अपना छोटा सा राज्य स्थापित किया। __एक बार एक आचार्य विहार करते-करते जंगल में भटक गये। इतने में वर्षावास का समय निकट आ गया | साधु-मुनि वर्षाकाल में विहार कर नहीं सकते, अतः वे इस सिंहगुहा नामक पल्ली में आये और उन्होंने बंकचूल से वर्षावास के लिए स्थान