________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
- गुरुवाणी
।
यूरोप का इतिहास पढ़ा. जहां पर एक बड़ी सुन्दर घटना मिली. फ्रांस और इंग्लैंड में बड़ा भयंकर युद्ध चल रहा है. नैपोलियन को बड़ा बहादुर माना गया है. दुनिया में सबसे अधिक उसका जीवन चरित्र लिखा गया. विश्व की हर भाषा में उसका जीवन चरित्र लिखा गया. विश्व की हर भाषा में प्रकाशित हुआ और कहा जाता है कि बाइबल जितनी प्रतियां उसके जीवन चरित्र की छप चुकी हैं.
लोगों को प्रेरणा मिलती है कि वह बड़ा साहसी व्यक्ति था. एक बार निर्णय कर लेता फिर उसके अनुसार वह अपने कार्य में लग जाता. वह कहा करता कि असंभव जैसी वस्तु मेरे शब्दकोश में नहीं है.
हमें अपने कार्यों में नैपोलियन से प्रेरणा लेनी चाहिए. हमारी आदत है कि हम धर्म के कार्य को कल के लिए टाल देते हैं और उसके करने में उदासीनता प्रदर्शित करते हैं. यदि कहीं दो पैसे धर्म के लिए खर्च करना पड़े तो अन्यमनस्कता आ जाती है परन्तु इसकी तरफ पापोन्मुख कृत्यों में बड़ी उत्कण्ठा और तन्मयता दिखाते हैं.
अब आप विचार कीजिए जिस समय ऐसे युद्ध मे नैपोलियन छोटी सी सेना लेकर के स्वयं गया, वह फ्रांस की सेना का कमाण्डर इन चीफ था. ऐसी महत्वपूर्ण सूचना मिली कि दुश्मन सेना बहुत पास हैं और अचानक सुबह के समय वे आक्रमण कर सकती हैं. उससे रक्षण के लिए पूरी तरह सावधान रहना है. यह रात्रि में उसे मालूम पड़ गया कि हमारी सेना का यहां मुकाम है तो अचानक छापामार युद्ध के द्वारा वह हमारा सफाया भी कर सकते हैं और कर भी देगे.
नैपोलियन ने रात्रि में ही आदेश दिया अपनी सेना को कि यहां पूरी तरह शान्ति और स्तब्धता होना चाहिए. कोई सिगरेट तक न पिये. दुश्मन को जरा भी गन्ध नहीं आनी चाहिए कि हम यहां पर हैं. यह बड़ा महत्त्वपूर्ण मोर्चा है और हम उन पर अचानक आक्रमण करेंगे जिससे दुश्मन घबरा जायें और हम मोर्चा जीत लें. ये बहुत बड़ी सफलता हमको मिलेगी. शाम के समय सारे कैम्प में आदेश दे दिया गया. रात्रि के समय घोड़े पर सवार होकर नैपोलियन यह निरीक्षण करने निकला कि सेना निर्देशों का सही अनुपालन कर रही है या नहीं, क्योंकि अनुशासन बनाए रखना है. सेना की पहली शर्त होती है अनुशासन,
उसने देखा कैम्प के अन्दर जरा सी प्रकाश की किरण बाहर आ रही थी, उतर गया और कैम्प के बाहर झांक कर देखा कि अन्दर कौन है. उसने देखा कि कैप्टन के टेबल के ऊपर मोमबती जल रही है. कोई पत्र लिख रहा है.
नैपोलियन अन्दर जाकर कैम्प में चुपचाप खड़ा हो गया. लिखते-लिखते उसका ध्यान पीछे गया कि कोई खड़ा है और ऊपर देखा तो नैपोलियन. वह गर्दन नीची करके सम्मान पूर्वक खड़ा हो गया.
नेपोलियन ने पूछा यह क्या कर रहे हो?
Dool
For Private And Personal Use Only