________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रचण्ड सभा द्वारा घोर विरोध !
देवनार कतलखाना के निषेधार्थ भावनगर के नागरिकों की सम्पूर्ण हडताल, विराट जलूस तथा श्रीयुत सांगाणीजी का
अतीव मननीय भाषण !!
देवनार में होनेवाले भयंकर यांत्रिक कतलखाना के सम्बन्ध में अपना तीव्र विरोध और सख्त नापसन्दगी प्रदर्शित करने के लिये भावनगर के नागरिकांने ता. ४-१०-६२ गुरुवार को सारे शहर में सम्पूर्ण हड़ताल मनायी और नगर के खास-खास बाजारों में विराट् जलूस घुमाकर टाउन होल में श्री मुकुटलाल कामदार की अध्यक्षता में एक प्रचंड सभा का आयोजन किया गया। सभा में बीस हजार से भी अधिक अनताकी उपस्थिति में श्रीयुत नारायणजी पुरुषोत्तम सांगाणी ने एक निम्नलिखित अति महत्वपूर्ण प्रस्ताव उपस्थित किया। और श्री रामराय देसाई के अनुमोदन तथा श्री रविशकर जोशी और श्री गीरधरलाल श्यामजी के समर्थन से सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया।
प्रस्ताव का स्वरूप :
भावनगर के नागरिकों की टाउन होल में एकत्रित यह विरार सभा भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार तथा बम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा देवनारमें करिब दो करोड रुपयोंके व्ययसे १२६ पकड भूमिमें एक भयङ्कर यांत्रिक कतलखाना स्थापित किया जा रहा है। जिसमें गायों, बैलेंा, भैसों, मेंडो, बकरियों तथा सूअरआदि प्राणियों का नित्य प्रति छ घन्टों में ६५०० की संख्या में काल हो सके और उन प्राणियों का मांस, खून, हड्डी चमडा,
For Private And Personal Use Only