________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
‘भारतवासीयोंकी भावना की अवगणना करके यांत्रिक कतल. खाना बांधने की योजना जो सरकारने बनाई है, वह लोकशाही के विरुद्ध निष्ठुर, अव्यवहारिक, और लजा जनक कार्य है । भारत वासीयोंका प्रचण्ड विरोध जगने से पहिले ही इस योजना को छोउकर जनता जनार्दनकी विन तिको सरकार सतोष प्रदान करेगी, और महात्मा गांधीजीके पवित्र आदेशको “जीओ और जीने दो" की नीति को अपनायेगी ।
पेसी आजकी सभा विनति करती है।
देवनार कतलखाना विरोधी जीवदया कमेटी
उडीवखार, भावनगर ता. २८-७-६३, (सौराष्ट्र)
For Private And Personal Use Only