SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 90
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates कहानजैनशास्त्रमाला ] षड्द्रव्य - पंचास्तिकायवर्णन पाणेहिं चदुहिं जीवदि जीविस्सदि जो हु जीविदो पुव्वं । सो जीवो पाणा पुण बलमिंदियमाउ उस्सासो ।। ३० ।। प्राणैश्चतुर्भिर्जीवति जीविष्यति यः खलु जीवितः पूर्वम् । स जीवः प्राणाः पुनर्बलमिन्द्रियमायुरुच्छ्वासः ।। ३० ।। जीवत्वगुणव्याख्येयम्। आत्मा समस्त ज्ञेयको जानता है। ऐसी सर्वज्ञदशा इस क्षेत्रमें इस कालमें [ अर्थात् इस क्षेत्रमें इस कालमें जन्म लेने वाले जीवोंको ] प्राप्त नहीं होती तथापि सर्वज्ञत्वशक्तिवाले निज आत्माका स्पष्ट अनुभव इस क्षेत्रमें इस कालमें भी हो सकता है। यह शास्त्र अध्यात्म शास्त्र होनेसे यहाँ सर्वज्ञसिद्धिका विस्तार नहीं किया गया है; जिज्ञासुको वह अन्य शास्त्रोमें देख लेना चाहिये ।। २९ ।। [ ६९ गाथा ३० अन्वयार्थ:- [ यः खलु ] जो [ चतुर्भिः प्राणैः ] चार प्राणोंसे [ जीवति ] जीता है, [ जीविष्यति ] जियेगा और [ जीवितः पूर्वम् ] पूर्वकालमें जीता था, [ स जीवः ] वह जीव है; [ पुनः प्राणाः ] और प्राण [ इन्द्रियम् ] इन्द्रिय, [ बलम् ] बल, [ आयुः ] आयु तथा [ उच्छ्वास: ] उच्छ्वास है। 4 टीका:- यह, जीवत्वगुणकी व्याख्या 1 प्राण इन्द्रिय, बल, आयु और उच्छ्वासस्वरूप है। उनमें [ - प्राणोंमें ], #चित्सामान्यरूप अन्वयवाले वे भावप्राण है और पुद्गलसामान्यरूप अन्वयवाले वे द्रव्यप्राण हैं । उन दोनों प्राणोंको त्रिकाल अच्छिन्न-संतानरूपसे [ अटूट धारासे ] धारण करता है इसलिये संसारीको जीवत्व है। मुक्तको [ सिद्धको ] तो केवल भावप्राण ही धारण होनेसे जीवत्व है ऐसा समझना।। ३० ।। * जिन प्राणोंमें चित्सामान्यरूप अन्वय होता है वे भावप्राण हैं अर्थात् जिन प्राणोंमें सदैव 'चित्सामान्य, चित्सामान्य, चित्सामान्य' ऐसी एकरूपता - सदृशता होती है वे भावप्राण हैं । [ जिन प्राणोंमें सदैव " 'पुद्गलसामान्य, पुद्गलसामान्य, पुद्गलसामान्य ऐसी एकरूपता - सदृशता होती है वे द्रव्यप्राण हैं । ] जे चार प्राणे जीवतो पूर्वे, जीवे छे, जीवशे, ते जीव छे; ने प्राण इन्द्रिय- आयु-बल- उच्छ्वास छे । ३० । Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com
SR No.008395
Book TitlePunchaastikaai Sangrah
Original Sutra AuthorKundkundacharya
Author
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year2008
Total Pages293
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Philosophy
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy