________________
श्रमण भगवान् महावीर रोह-भगवन् ! सिद्धि पहले और असिद्ध पीछे या असिद्ध पहले और सिद्धि पीछे ?
भगवान्-रोह ! ये दोनों शाश्वतभाव हैं, इनमें पहले-पीछे का क्रम नहीं ।
रोह-भगवन् ! सिद्ध पहले और असिद्ध पीछे या असिद्ध पहले और सिद्ध पीछे ?
भगवान्—रोह ! ये भी शाश्वतभाव हैं, इनमें पहले-पीछे का क्रम नहीं ।
रोह-भगवन् ! पहले अण्डा और पीछे मुर्गी या पहले मुर्गी और पीछे अण्डा ?
भगवान्—रोह ! वह अण्डा कहाँ से हुआ ? रोह-मुर्गी से । भगवान्–और वह मुर्गी कहाँ से हुई ? रोह-अण्डे से ।
भगवान्-रोह ! इसी प्रकार अंडा और मुर्गी दोनों पहले भी कहे जा सकते हैं और पीछे भी । ये शाश्वतभाव हैं, इनमें पहले-पीछे का क्रम नहीं ।
रोह-भगवन् ! पहले लोकान्त और पीछे अलोकान्त या पहले अलोकान्त और पीछे लोकान्त ?
__भगवान्-लोकान्त और अलोकान्त दोनों पहले भी कहे जा सकते और पीछे भी, इनमें पहले-पीछे का कोई अनुक्रम नहीं ।
रोह-भगवन् ! पहले लोक पीछे सप्तम अवकाशान्तर या पहले सप्तम अवकाशान्तर और पीछे लोक ?
भगवान्-रोह ! दोनों शाश्वतभाव हैं, इनमें पहले-पीछे का कोई क्रम नहीं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org