________________
वि०.२.
संतमहिमा..
४५
(२४) अब उक्त अर्थ में प्रमाणरूप जो वसिष्ठवचन, तिसको अर्थ पढ़े हैं:
दोहा--मुक्ति द्वारपालक चतुर, शम संतोष विचार ॥ चौथो सत्संगत धरम, महापूज्य निर्धार ॥ २३ ॥
टीका:-- जैसें राजमंदिर में द्वारपाल अन्य पुरुषका प्रवेश करावे हैं, तैसें मुक्तिरूप मंदिर में प्रवेश करावणेवाले यद्यपि शम, संतोष, विचार, सत्संग, यह चार हैं; तथापि चतुर्थ जो सत्संगरूप धर्म सो विद्वानोंने महाप्पू'ज्य निर्णय कीया है || २३ ॥
सोई उत्तर दोहेकर दिखावै हैं:दोहा - मुक्ति करन बंधन हरन, बहुत यतन जग भव्य ॥ पै यह कोटि उपाय करि, सत्संगत कर्तव्य ॥ २४ ॥
टीका :- यद्यपि मुक्तिके करनेवाले औ बंधनोंके हरनेवाले बहुत यत्न शास्त्रों में कहे हैं, तथापि भव्य जो