________________
१६०
विचारमाला. वि०४ इत्यादि प्रत्ययोंकाभी बाध है; तहां ज्ञानवानकी निरंतर स्थिति होनेते, विज्ञानको कर्ता कर्म क्रियारूप त्रिपुटी प्रतीत होवै नहीं ॥ २३ ॥
पुनः ता चिद्वस्तुकेही विशेषण कहे हैं:दोहा-जाग्रत स्वप्न तहां नहीं, जहां सुषुप्तिमनलीन॥मैं तूतहां नसंभवै,आतम निश्चय कीन ॥२४॥
टीकाः-जा पूर्व उक्त चिदवस्तुमें जाग्रत स्वप्न , अवस्थाका अभाव है औ जो सुषुप्ति अवस्थामें मनका विलय होवे है ताकाभी अभाव है औ जामें मैं तु यह भावनाभी होवै नहीं उसी चिवस्तुको विद्वानने अपना आत्मा निश्चय किया है ।। २४ ॥
(९०) ननु ज्ञानवान् अनेक तरीके व्यवहारकर्ते प्रतीत होवै है,याते तिनके फसकरभी बंधायमान होवेगा? तहां सुनोःदोहा-ज्ञानि करे अनेक कर्म, विधिवत