________________
चैत्यवंदन विधि सहित
राग-द्वेष को जीतनेवाले और दूसरोको जितानेवाले और अज्ञानसागर को तैरनेवाले और तैरानेवाले, पूर्णबोध पानेवाले और प्राप्त करानेवाले, मुक्त हुए और मुक्त करानेवाले. (८) सर्वज्ञ-सर्वदर्शी,उपद्रवरहित स्थिर अरोग अनंत (ज्ञानवाले) अक्षय, पीडारहित, अपुनरावृत्ति सिद्धिगति नाम के स्थान को प्राप्त, भयों के विजेता, जिनेश्वर भगवंतों को नमस्कार करता हूं |(९)
जो (तीर्थंकरदेव) अतीत काल में सिद्ध हुए, व जो भविष्य काल में होंगे, एवं (जो) वर्तमान में विद्यमान हैं, (उन) सब को मनवचन-काया से वंदन करता हूं |(१०)
स्वर्ग, पाताल और मनुष्यलोकमें रहेनेवाले जिनचैत्योकी वंदना
जावंति चेइयाई, उड्ढे अ
अहे अतिरिअलोए अ | सव्वाई ताई वंदे, इह संतो तत्थ संताई ।। (१) ऊर्ध्व (लोक) में, अधो (लोक) में व तिर्छालोक में जितने चैत्य (जिनमंदिर-जिनमूर्ति) हैं वहां रहे हुए उन सब को, यहां रहा हुआ मैं, वंदना करता हूं |(१)
देव-गुरुको पंचांग वंदन इच्छामि खमासमणो ! वंदिउं जावणिज्जाए निसीहियाए,
मत्थएण वंदामि (१) मैं इच्छता हूं हे क्षमाश्रमण ! वंदन करने के लिए, सब शक्ति लगाकर व दोष त्याग कर मस्तक नमाकर मैं वंदन करता हूं | (१)