________________
बड़ौधा राज्य ।
[ ३५
एक बड़ा मंदिर है जो जैन मंदिर के ढंगपर सन् १८१८ में बनाया
गया था ।
(६) बडनगर - विसाल नगरसे उत्तर पश्चिम ९ मील । यहाँ दो सुन्दर जैन मंदिर हैं ।
(७) सरोत्री या सरोत्रा - सरोत्री ष्टे० से १ मील यहां कई पुराने जैन मंदिर हैं उनमें बहुतसे छोटे २ लेख हैं। एक बहुत प्राचीन व प्रसिद्ध सफेद संगमर्मर पत्थरका जैन मंदिर है । मध्य में एक है । चारों तरफ १२ मंदिर हैं जो गिरगए हैं। इसकी सर्व मूर्तियें अनुमान ६० के अन्यत्र भेज दी गई हैं ।
(८) राहो- सरोत्रा से उत्तर पूर्व ४ मील यहां प्राचीन सफेद संगमर्मर के जैन मंदिर के ध्वंस भाग हैं। एक बंगलेके बाहर द्वारपर पुराने मंदिर के खंभे भी लगे हैं ।
(९) मूंजपूर - पाटनसे दक्षिण पश्चिम २४ मींल । यहां प्राचीन इमारत एक पुरानी जमा मसजिद है । जो और गुजराती 1 पुरानी मसजिदोंके समान पुराने हिन्दू और जैन मंदिरोंके मसालेसे बनाई गई है। यहां एक संस्कृत में शिलालेख है परन्तु पढ़ा नहीं
जाता ।
(१०) संकेश्वर - मुंजपुर से दक्षिण पश्चिम ६ मील - यह जैनियोंका प्राचीच स्थान है | यहां श्री पार्श्वनाथजीका पुराना जैन मंदिर है । इसके चारों तरफ छोटे २ मंदिर हैं। एक मंदिरके द्वारपर कई लेख सं० १६५२ से १६८६ के हैं । यह कहा जाता है कि प्राचीन मंदिर में जो श्री पार्श्वनाथकी मूर्ति थी उसको उठाकर