________________
खेड़ा जिला ।
(३) खेड़ा जिला ।
इसकी चौहद्दी इस प्रकार है । उत्तरमें अहमदावाद, महीकांठा । पश्चिममें अहमदावाद, खंभात । दक्षिण पूर्व में नदी माही और बड़ौधा । यहां १५७५ वर्गमील स्थान है ।
खेडा - अहमदाबाद से दक्षिण २० मील यह बहुत ही प्राचीन नगर है । यह प्रसिद्ध है कि इसका नाम चक्रवती नगरी था। इसके राजा मोरध जको पांडवोंने हरा दिया था। कैरासे २ मील सुखड़ और रतनपुर इस प्राचीन नगरके भाग हैं। यहां सन् १८३२ में मोरियां खोदी गई थीं तब बहुतसे सिक्के व बहुतसी संगमर्मर की मूर्तियें पाई गई थीं ।
[ ११.
Brigg's cities of Gujarashtra 195-196.
इन सिक्कों में कैराका नाम खेहरा ९वीं शताब्दी में प्रसिद्ध था । देखो सिक्का
Cunn ancient Geography India I 316. The ins. inJ Re A. S. n. S. I, 270-277.
१८३२ से १०० वर्ष पहले यह एक बड़ा नगर था । यही राजा शिलादित्य वल्लभीके विजयिताका जन्मस्थान था ( रासमाला नं १७–२०-२४ ) वल्लभीके कई राजाओंके नाम शिलादित्य थे । जिनकी मिती सन् ४२१ से ६२७ तक है ।
यह कैरा जिला अनहिलवाड राज्यमें शामिल था । १४ वीं शताब्दी में मुसल्मान राजाओंने अधिकार किया ।
यहांकी कोर्टसे थोड़ी दूर एक जैन मंदिर है जिसमें बहुत सुन्दर काली लकड़ीपर चित्रकारी खुदी हुई है ।