________________
१० ]
मुंबईप्रान्तके प्राचीन जैन स्मारक ।
घोळका - अहमदाबादसे पश्चिम दक्षिण २२ मील। यहां प्रसिद्ध राजा सिद्धराजजी ( सन् १०९४ - ११४३ ) की माता व करण राजाकी विधवा मीनलदेवीने ११ वीं शताब्दीमें एक झील मालव झील नामकी ४०० गज व्यासकी बनवाई थी । यह स्थान १३वीं शताब्दी में वाघेल वंशके स्थापक वीरधचलके अधिकार में था ।
गोधाद्वीप - काठियावाड़ से दक्षिण पूर्व ४० मील । बम्बई से १९३ मील | यह गुंडीगढका एक बन्दर है जो वल्लभीराज्य ( सन् ४८० से ७२०) का एक उपयोगी स्थान रहा है । इस नगरके निवासी बहुत बढ़िया मल्लाह भारतमें माने जाते थे । यहां जहाजों द्वारा बहुतसा माल आता जाता था । यह धन्दूका तालुकामें है ।